गुड़ामालानी मुख्य बाजार की सड़क बनी धूल का अड्डा, जिम्मेदार बेखबर
INDIAN TV NES
*कैलाशसिंह छगन सिंह गुड़ामालानी बाड़मेर राजस्थान*
यह तस्वीर आज सुबह (10 नवंबर2024, वार रविवार) गुड़ामालानी मुख्य बाजार की हैं ।
मुख्य बाजार की सड़क धूल का अड्डा बन चुकी है। विगत 2 महीने से यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं।
अल सुबह एक दुकानदार ने “रेड प्लस न्यूज़” पर बताया कि हम अपनी जेब से 400-400 रूपए देकर रोज टैंकर डलवाते हैं ताकि धूल की चादर दुकान में ना जमें और ग्राहक भी परेशान ना हो।
धूल के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहने वाले दमा अस्थमा के मरीज (Respiratory illness)भी मार्केट आने से डरते हैं।
मजे की बात यह हैं कि छोटे से बड़े अधिकारी प्रतिदिन सड़क पर आवागमन करते हैं उड़ती धूल के कारण छिंकते हैं,खांसते हैं, रुमाल/मास्क बांधते हैं किंतु सड़क के बारे में एकदम अनभिज्ञ रहते हैं।
ऐसे में जिम्मेदारों के लापरवाही के कारण रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहाया जा रहा हैं।
व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।