महिला सहित चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृता बच्ची बरामद
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। नगर के अशोक नगर से मासूम बच्ची का अपहरण करने वाली दो महिलाओं सहीत चार अभियुक्तों को सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के चुर्क तिराहा से गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के घसिया बस्ती निवासी लौंगी पत्नी स्व राजकरन, प्रतिमा पत्नी रवि कुमार , रवि कुमार घसिया पुत्र बैजनाथ व रिनवा कुमार घसिया पुत्र दुलारे के रूप में की गई है।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि नगर के अशोक नगर निवासी अतुल कुमार पटेल पुत्र जवाहिर सिंह की भांजी अदिती उम्र करीब 02 वर्ष बाहर खेल रही थी , उसी दौरान अज्ञात महिला व पुरुष द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है। सूचना पर पुलिस ने अथक प्रयास कर चुर्क तिराहा के पास से उक्त चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। ।