
कंपोजिट विद्यालय में चोरी: एक-एक बोरी चावल और गेहूं गायब
दुद्धी सोनभद्र । अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामीण कंपोजिट विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर मिड-डे मील के लिए रखे गए अनाज को निशाना बनाया है।
चोरों ने एक-एक बोरी चावल और गेहूं चोरी कर लिया । चोरी की जानकारी अगली सुबह जब अध्यापक देवनारायण कुशवाहा विद्यालय पहुंचे और ताला टूटा देखा तो दंग रह गए ।उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस की टीम घटना के कारणों और चोरों की पहचान करने में जुट गई हैं।
उधर इस घटना ने विद्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।इस घटना से विद्यालय प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय की सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।वे विद्यालय प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह