
सिंग्रामपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित, 65 छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं
सिंग्रामपुर/// दमोह म.प्र.
सिंग्रामपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ शिक्षकों, पालक अभिभावकों और मुख्य अतिथि अमित कुमार साहू, अजय राय, वरिष्ठ रिटायर शिक्षक बहादुर राय की उपस्थिति में कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक एवं माला पहनाकर मिठाई खिलाकर गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान 65 छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था।