
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
1अप्रैल,ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली को पहुंचने के पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए लोकनिर्माण विभाग कसौली मंडल के अंतर्गत परवाणु से वाया जंगेशु सड़क मार्ग की टायरिंग कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया गया है मौके पर परवाणु उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता अंकुश व उनकी पूरी टीम मनोन गांव के समीप ने 10बजे दोपहर को टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया है ।कसौली पर्यटन स्थल में न केवल देश से बल्कि विदेश से प्रतिदिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है ।बता दें प्रदेश के प्रवेश द्वार के परवाणु से कसौली की दूरी मात्र 22 किलोमीटर है जहां पर आसानी से पंहुचा जा सकता है। सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि दो सप्ताह में इस मार्ग को चक्का चांद बना दिया जायेगा।