
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
पीएम केंद्रीय विद्यालय, सुबाथू ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की जागरूकता रैली
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में 16 से 30 अप्रैल 2025 तक “जल पखवाड़ा”मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण, जल शक्ति केंद्रों की स्थापना, वृक्षारोपण और विद्यालयों के सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में *पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, 14 जीटीसी सुबाथू ने जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रभावी रैली का आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ, जो सैन्य क्षेत्र और आसपास के आवासीय इलाकों से होती हुई वापस विद्यालय पहुँची। लगभग 150 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर *”जल ही जीवन है”*, *”पानी बचाओ, जीवन बचाओ”*, *”बूँद-बूँद से सागर बनता है”* के साथ-साथ कई नये नारों से जल संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने *”जल बचाओ, धरती बचाओ, आने वाली पीढ़ी को सुखी बनाओ!”*, *”पानी है अनमोल धन, बर्बाद करना है अभिशाप!”*, *”एक-एक बूँद की कीमत जानो, जल बचाकर देश का मान बढ़ाओ!”*, *”जल है तो कल है, नहीं तो सब व्यर्थ है!”*, *”जल की रक्षा, हमारी भागीदारी, बनाएँ देश हरा-भरा!”*, *”पानी बचाना है जरूरी, वरना होगा भविष्य अंधकारी!”* और *”जल संरक्षण का करो सम्मान, तभी बनेगा देश महान!”* जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए रंगीन पोस्टर, बैनर और तख्तियों के माध्यम से समाज को जल के महत्व के प्रति सचेत किया।
विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या *डॉ. पंकज कपूर* ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, *”जल संकट एक वैश्विक चुनौती है, इसलिए हमें अभी से जल संरक्षण की आदतें अपनानी होंगी। आप सभी जिम्मेदार नागरिक बनें और इस संदेश को घर-परिवार तक पहुँचाएँ।”*
इस कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउट मास्टर *विजय प्रकाश* और सीसीए प्रभारी *सुषमा* के नेतृत्व में हुआ। विद्यालय परिवार ने जल संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।