
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
मुख्यमंत्री का गृह प्रखंड मै महिलाओं पर पत्थरबाजी घोर निंदनीय: राजेश कुमार
हजारीबाग:समाज सेवी राजेश ने प्रेस बयान जारी कर गोला सासोकला सरस्वती पूजा विसर्जन में हुई घटना की घोर निंदा करते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर बाजी किया गया है उन सभी असामाजिक तत्व आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजा जाए ऐसे असामाजिक तत्वोंएकता अखंडता तोड़ने का प्रयास किया गया है मां सरस्वती की प्रतिमा महिलाओं के द्वारा विसर्जन किया जा रहा था ऐसे में पत्थर बाजी विसर्जन को रोकना असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत मानसिकता का परिचय दिया गया है पत्थर बाजी से कई महिलाएं घायल हुई है ऐसे असामाजिक तत्वों पुलिस इन सभी पर कठोर कार्रवाई कर जेल भेजने का काम करे झारखंड में ऐसे कई घटना घट चुकी है और पुलिस प्रशासन मौन बैठी है मुख्यमंत्री का गृह प्रखंड गोल है और इस क्षेत्र में इस तरह की घटना होना दुर्भाग्य मुख्यमंत्री जब अपने गृह प्रखंड को व्यवस्थित नहीं रख व्यवस्था कैसे संभाल पाएंगे इन सभी घटनाओं को घोर निंदा करते हुं
पुलिस प्रशासन सिर्फ वसूली काम करती है ऐसी घटना घट रही है करवाई करे l