नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
AI मॉडल में ChatGPT टूल्स वर्तमान समाज के लिए खतरा- रंजन चौधरी
हजारीबाग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हजारीबाग के लोकप्रिय नेता रंजन चौधरी ने साझा करते हुए कहा कि AI मॉडल में ChatGPT टूल्स वर्तमान समाज के लिए खतरा है और चिंता का विषय भी। हजारीबाग के युवा भी इसके गिरफ्त में हैं। खुद के मानसिक प्रतिभा का हनन कर ChatGPT का उपयोग कर बाह्य संतुष्टि के चक्कर में आंतरिक तौर पर कमज़ोर हो रहें हैं ।
पिछले कुछ दिनों से मैं भी सोच रहा था कि इतना लंबा खबर कोई इतना जल्दी कैसे लिख सकता है तो जब ChatGPT का पता चला तो ये एक ऐसे AI टूल है जिसके सहारे चंद सेकेंड में आप जितने शब्द का चाहें खबर बनाकर मिल जाता है ।
अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास करें और मानसिक स्थिति को सुदृढ़ करें, ऐसे टूल्स का उपयोग तत्काल बंद करें अन्यथा इसपर निर्भरता आपकी मानसिक कमजोरी और मानसिक दिव्यांगता का कारण बन सकता है ।