G-2P164PXPE3

घर घर चला कानूनी जागरूकता अभियान

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग/दारू: प्रखंड–पुनाई पंचायत के जरगा में दिनांक 06 अप्रेल 2025 को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनर तले 90 दिवसीय डोर-टू-डोर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज रविवार दारू प्रखण पुनाई पंचायत के जरगा,गांव मे पारा लीगल वॉलेंटियर्स करण कुमार दास द्वारा कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह,बाल श्रम,साइबर क्राइम,नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान,महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित जानकारी दिया गया। इसके साथ ही लोगों को यह जानकारी दिया गया कि लोग सिविल कोर्ट के न्याय सदन भवन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में पहुंचकर अपने-अपने आपसी विवाद में बातचीत के माध्यम से समझौता करा सकते हैं। जहां त्वरित एवं निःशुल्क कार्य किया जाता है, तथा आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है।

इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि अब लोग घर बैठे निःशुल्क कानूनी सलाह भी ले सकते हैं। इसके लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर विधिक सेवा प्राधिकार 15100 एवं साइबर क्राइम 1930 नंबर जारी किया गया है।

Leave a Comment