
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आगामी 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व सेंटर सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि नीट 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न करानी है। परीक्षा के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित होनी चाहिए। नीट 2025 की परीक्षा के लिए कुल 08 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अभ्यर्थियों की समुचित जांच (फ्रिस्किंग) और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी और आवश्यक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने परीक्षा की दिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्थ रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर व अन्य लोगों को अच्छी तरह से ब्रीफिंग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी परीक्षा आयोजित करने वाले एजेंसी के साथ अच्छी तरह से समन्वय बनाते हुए परीक्षा संपन्न कराने की दिशा में कार्य करेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु हर एक बिंदु पर बारीकी से ध्यान देंगे।
बैठक में उपायुक्त नैन्सी सहाय के अलावे पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डीपीओ पंकज तिवारी, डीसीएलआर राजकिशोर प्रसाद सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।