चिचौली जनपद क्षेत्र के धनिया जाम पंचायत में रामनवमी के शुभ अवसर पर लोगों को आने जाने हेतु सुदूर ग्रेवल मार्ग का भव्य भूमि पूजन
इस भूमि पूजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सावित्री बाई/शिवराज उइके वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जायसवाल, समाजसेवी नरेंद्र आर्य पूर्व ब्लाक अध्यक्ष काग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कैलाश आर्य सरपंच sanota बाई दिनेश मर्सकोले पंच गण राजू परते, मुन्ना पन्द्राम, शांता uikey, सुखमा बाई, अनिल धुर्वे, कोकी इवने, उप सरपंच रामप्रसाद इवने, लुम्में परते, बबलू मर्सकोले, दुर्गेश परते, मुकेश uikey, मस्तराम uikey, सिरधारी धुर्वे, मंगल धुर्वे, श्यामचंद धुर्वे, नवीश मर्सकोले, गन्नू धुर्वे, दीपनारायण ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, झूमसु धुर्वे, सियाराममर्सकोले,किशोरी uikey , संजय परते, लिंगू uikey, मन्नू परते, रामबाबू uikey, राम कुमरे एवम् अन्य ग्रामीण गण मौजूद रहे।