लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित किया – स्वतंत्र देव सिंह कोंच नगर के पंचानन चौराहे पर नगर पालिका द्वारा स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी विधायक मूलचंद निरंजन, विधायक गौरी शंकर वर्मा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे। 

जल शक्ति मंत्री उ.प्र. सरकार स्वतंत्र देव सिंह के कोंच नगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला सीधा पंचानन चौराहा पहुचा जहां नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पगड़ी बांधकर स्वागत किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करना है आज हम सभी ऐसे लौह पुरुष की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया सरदार वल्लभभाई पटेल कोई नेता नहीं थे वह एक किसान के बेटे थे जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री पद की कमान भाजपा ने संभाली है तब से देश का किसान खुशहाल है उन्होंने किसानों के हित में कई जनकल्याणकारी योजना चला कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया वहीं विधायक मूलचंद निरंजन एवं गौरी शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से गुंडे माफिया विलुप्त हो गए हैं और हर आम नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है । भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में मौजूद अरविंद चौहान जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया उदयन पालीवाल, विजय चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रानी देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अनिल कुमार ओझा, ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उ.प्र.

Leave a Comment