आम जन की समस्याओं को निस्तारित को चेयरमैन ने दिए निर्देश
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। सोमवार को रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा आम लोगो से कार्यालय में मुलाकात की गई जिसमें नगरीय क्षेत्र में जनसुविधाओं की उपलब्धता से सम्बन्धित लोगों द्वारा मॉग किया गया जिसके निस्तारण हेतु अध्यक्ष द्वारा सूचीबद्ध कर उन्हे सुविधाओं की उपलब्धता तथा समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है जिसके अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस दौरान नगर के वार्ड सदस्यगण मनोज चौबे, राकेश, अनवर अली तथा पालिका के अवर अभियन्ता मनीष कुमार,धर्मराज जैन, अजीत सिंह, विमलेश ,शन्त कुमार, शुजीत उपस्थित रहे।