राम कथा सुंदर करतारी संशय विहग उणावन हारी:पंडित गोविंद शास्त्री

राम कथा सुंदर करतारी संशय विहग उणावन हारी:पंडित गोविंद शास्त्री

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव के अंतर्गत चल रहे श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा की आयोजन तृतीय दिवस आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्त सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित गोविंद शास्त्री महाराज के द्वारा मानस की चौपाई
राम कथा सुंदर करतारी
संशय विहग उणावन हारी।।
अर्थात राम कथा में वह ताकत है जो संशय समाप्त करके विश्वास में परिवर्तित कर देती है राम समाज के कदम प्रेरणादायक हैं राम की कथा समाज में चलना बोलना रहना सिखाती है यज्ञ संचालन कर रहे आचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया यज्ञ के तृतीय दिवस महावीर मंदिर में 11 वैदिक विद्वानों से क्षेत्र गूंजाय मान हो रहा है एवं ग्रामवासी छात्रवासियों के द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा लगाई जा रही है यज्ञ में झारखंड के धरा धाम से नीरज दुबे सहित अन्य भक्त भी शामिल हुए इश शुभ अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान हृदय नारायण पाठक क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि प्रकाश पिंटू पांडे एवं वर्तमान प्रधान शैलेश पांडे अमरनाथ पांडे राधेश्याम पांडे आदि लोग सम्मिलित हुए।

Leave a Comment