
लोकेशन धार मध्य प्रदेश
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो प्रमुख
दिनांक 17 फरवरी 2025 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल साहब के निर्देशानुसार श्रद्धालय वृद्धाश्रम धार में श्रीमान विकास शुक्ला तृतीय जिला न्यायाधीश धार अध्यक्षता में नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015,जनोपयोगी लोक अदालत,मध्यस्थता योजना के विषय पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लीगल काउंसलिंग की ओर से धार से जीशान मोहम्मद शेख ने वृद्ध जनों को अच्छे तरीके से समझाया और कानून की जानकारी दी जिसमें लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार की ओर से श्री जिशान मोहम्मद शेख (डिप्टी चिफ एल. ए. डी. सी.), श्री हर्षवर्धन चौहान(असिस्टेंट एल.ए.डी.सी) कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555