ब्रेकिंग न्यूज़ डिंडोरी जिले जनपद पंचायत मेहदवानी मैं हर घर तिरंगा अभियान के तिरंगा बाइक रैली निकाली गई तभी शाहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने किन्नर समाज के बहनों पर नजर पड़ी गाड़ी से उतर कर किन्नर समाज की बहनों से हाल-चाल पूछ और साथ ही में रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र भी बहनों से बांधा गया अभी वचन देते हुए कहा विधायक ने हर पल आपका साथ आपका भैया खड़ा रहेगा किन्नर समाज के बहनों को सम्मान देते हुए छोटा सा भेंट भी प्रदान किया गया और आशीर्वाद लिए हर घर तिरंगा अभियान के तिरंगा बाइक रैली निकाली गई एवं गांव की भ्रमण किया गया जिसमें उपस्थित रहे सहप्रा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे एवं जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारी थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराटे, एवं नायब तहसीलदार मेहदवानी सुखमन कुलेश एवं सभी पंचायत की सरपंच एवं सचिव भी शामिल रहे,,,,,,, संवाददाता नरेश मरावी, खबर के लिए संपर्क करें 6263671941