
मलवास से श्यामबाबा की तृतीय पैदल यात्रा पहुंची प्राचीन श्याम मंदिर सहसपुर
दौसा। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास)नांगल राजावतान 11 अगस्त 2024 को दौसा जिले के छारेडा कस्बे के पास ग्राम सहसपुर स्थित श्री श्याम बाबा के प्राचीन मंदिर के लिए ग्राम मलवास कोठ्या के श्याम मंदिर से ग्रामवासियों का श्री श्याम बाबा की पैदल यात्रा के रूप में जत्था रवाना हुवा। मलवास के श्री श्याम मंदिर समिति के हरिनारायण शर्मा ने बताया कि बाबा की यात्रा का ध्वज पूजन कर गाजे बाजे से राजपुरा, नांगल,बागपुरा, छारेडा होते हुए भक्तो ने नंगे पाव झिर मीर बारिश के साथ यात्रा पूर्ण की।
पंडित गिरिराज शर्मा व राकेश शर्मा ने भक्तों को पूजा-अर्चना करवाई और भगवान की आरती की. इसके बाद श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए सहसपुर प्राचीन श्याम मंदिर की तरफ नंगे पाव बढ़े।
१८ किलोमीटर पैदल यात्रा कर भक्त गण श्री श्याम बाबा की कुटिया सहसपुर पहुंचे।
श्री श्याम जी की पदयात्रा में शामिल हुए भक्त वत्सल हितेश गौतम, रामधन, ठाकुर भंवर सिंह,पैप सिंह, रामसिंह,महेश, रमाकांत, प्रवीण, हेमकांत, शिवांग , दीपक, रामावतार, दिनेश,कमलकांत, उमेश , टिंकू बना, मोहन सिंह, सैतान सिंह, राजबना सहित सैकड़ों पुरुष,महिला मंडल सहित रामधुन के साथ पैदल यात्रा संपन्न की। भजन मंडली के गायक दयाशंकर शर्मा की मधुरकंठ ध्वनि के साथ रेवड़मल, सागर राना, राजेंद्र छीपा, लक्ष्मी नारायण मीणा आदि के गाए भजनों का भक्तो ने आनंद लिया। यात्रा की पूर्णाहुति पश्चात मंदिर प्रांगण में सभी यात्रियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।