Follow Us

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

हजारीबाग:विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने शुक्रवार को सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 21 बरही विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं 20- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं 25 हजारीबाग निर्वाची पदाधिकारी को सुव्यवस्थित रूप से नामांकन प्रक्रिया को करने, सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गाईडलाइन के नियमो का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन करना है। निर्धारित समयनुसार पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर करना है। बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है।

Leave a Comment