अम्बाला रोड बिजली घर पर पिलीनथ कार्य होने की वजह से सुबह 9.00 बजे से शाम6.00 बजे तक

खबर सहारनपुर से
अम्बाला रोड बिजली घर पर पिलीनथ कार्य होने की वजह से सुबह 9.00 बजे से शाम6.00 बजे तक बिजली जाने और पानी ना आने को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने सुबह 8.00 बजे ही पानी के टैंकरों की नगर निगम से करवाई व्यवस्था कल ही इंडिया मार्क 2 के हैंडपंप को करवाया गया सही,इस्लामिया स्कूल और मछुआरा मोहल्ले के नालों को करवाई गई सफाई और करवाई गई फॉगिंग,प्राथमिक स्कूलों में भी अनाज करवाया गया वितरण…

मेला गुघाल खत्म होते ही पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने सफाई/पानी/स्ट्रीट लाइट/फॉगिंग के कार्यों की शुरुआत करवा दी है आज भी अंबाला रोड बिजली घर पर कार्य होने की वजह से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली जाने की सूचना को पार्षद मंसूर बदर ने सोशल मीडिया और लाउडस्पीकर से लोगो तक पहुंचवाई,आज शुक्रवार कों देखते हुए पानी ना आने की समस्या को,पार्षद मंसूर बदर ने निगम के टैंकरों को भिजवाकर हल करवाई वही खराब हुए हैडपम्प को भी सही करवाया गया ,मौसम बदलने से मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए इस्लामिया स्कूल और बूढ़ी माई के नालों की मशीनों से सफाई करवाई गई,प्राथमिक स्कूलों में आंगन वाडी कार्यकर्तियों के साथ अनाज वितरित करवाया गया पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रीय लोगो को और से मेयर और नगर आयुक्त का धन्यवाद किया इस मौके पर रशीद मुखिया,हाजी यूसुफ,अब्दुल सत्तार,सय्यद शौकत,सुहेल फ्रिज,मामू खलीक,फरीद अब्बास,तंजीम बक्शी, हाफीजी अमीर,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,नईम अंसारी,नय्यर जुबैरी,शाह हारून ज़ुबैरी,हादी ज़ुबैरी,वसीम बहार,सोनू जैदी,पप्पू साहब ,नानू चौधरी,मौजूद रहे!
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment