
पूर्ण शराबबंदी महाअभियान की शुरूआत
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को लोधी-लोधा-लोध क्षत्रिय महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश नरवरिया जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी महाअभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम से सभी जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिए गए…
इसी क्रम में आज टीकमगढ़ में भी कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया
इस अवसर पर युवा प्रदेश महामंत्री श्री दुष्यंत सिंह लोधीजी के साथ में श्री मनोहर लाल लोधी जी जिला अध्यक्ष, श्री राघवेंद्र राजपूत जी वरिष्ट समाज सेवी, रामलाल जी, गोवर्धन सरपंच, पप्पू लोधी बडेरा , धर्म लोधी संतोष , श्री परम लोधी जी जिला अध्यक्ष srl सेना ,हरवल, जितेंद्र ,तुलसी , शैलेंद्र आदि जन उपस्थित रहें…
रिपोर्ट दित्यपाल राजपूत
जिला ब्यूरो टीकमगढ़