
नदीम अहमद ज़िला संवादाता इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
यातायात नियमों का हुआ पालन और दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।
जनपद मऊ में आज नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा के निर्देशानुसार विकास खण्ड परदहां में यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिपनेट कंप्यूटर कैंपस (बरप) में जागरूकता कार्यकम एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यातायात प्रभारी उदयभान सिंह द्वारा यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने एवं 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात अपना ड्राविंग लाइसेंस बनवाने के बाद अपने वाहन को चलाने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार राशि मिश्रा द्वारा यातायात नियमों को साझा करते हुए कहा कि आइए, हम सब यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प ले। का नारा दिया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन दण्डनीय अपराध है, सुरक्षित सफर सुरक्षित प्रदेश का नारा डॉ सताक्षी सिंह द्वारा दिया गया।
जिसमें यातायात प्रभारी उदयभान सिंह, हेड कांस्टेबल भैयालाल पाल, जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा, प्रोफ़ेसर डॉ सताक्षी सिंह, अमन त्रिपाठी जिपनेट कंप्यूटर की उपस्थिति रही ।