सुनील यादव स्टेट हेड छत्तीसगढ़
कोण्डागांव: स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग समुदाय को 0% आरक्षण मिलने के विरोध में बस्तर संभाग में व्यापक प्रदर्शन हुआ। कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित नारायणपुर चौक पर हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग एकजुट होकर सांकेतिक चक्काजाम में शामिल हुए, जिससे चक्काजाम सफल रहा।
कोण्डागांव नगर के व्यापारियों ने अति आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठानों को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर इस बंद को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। पिछड़ा वर्ग समाज के समाज प्रमुखों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो यह बंद बस्तर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे राज्य और देशभर में इसे फैलाया जाएगा।
कांग्रेस कमेटी ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया, और भूतपूर्व विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज को स्थानीय निकाय चुनाव में 0% आरक्षण देना एक बड़ा अन्याय है। उन्होंने शासन से न्याय की मांग की। जिला अध्यक्ष रीतेश पटेल ने कहा, “हमारे अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम पूरे प्रदेश में भी बंद का आह्वान करेंगे।”
इस विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के जरिए पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी मांगों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है।