दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन का आगाज होगा। जय श्रीराम व जय संकट मोचन के उद्घोष के साथ भक्तों ने सभी धर्मप्रेमियों से हनुमत लला के दरबार में पहुंचकर सहभागिता की अपील की है।
मंदिर समिति द्वारा जारी निमंत्रण के अनुसार आगामी 16 दिसंबर दिन मंगलवार को अखंड रामायण पाठ और 17 दिसंबर बुधवार को भंडारे में महाप्रसाद का वृहद वितरण होना सुनिश्चित किया गया है ।
मंदिर समिति ने सभी से कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में योगदान देने का आग्रह किया गया है। सहयोग के इच्छुक भक्त खाद्य सामग्री या अन्य सहायता मंदिर के प्रधान पुजारी श्री कल्याण मिश्रा जी या नवीन श्रृंगार स्टोर(संदीप गुप्ता) पर जमा कर सकते हैं।