दुद्धी सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 पर गौतस्करों की कमर तोड़ने वाले ग्रामीणों और गौरक्षकों ने शनिवार पूर्वाह्न झारखंड जा रही पिकअप वैन व मैजिक को रोककर छह गायें सुरक्षित कर लीं। इनमें दो दुधारू, एक गर्भवती सहित तीन अन्य शामिल हैं। आशंका है कि मवेशियों को गौहत्या के लिए ले जाया जा रहा था।
संदेहास्पद वाहनों को देख ग्रामीणों ने हल्ला मचाकर रोका। तलाशी में गायें बरामद हुईं तो सूचना पाकर विंढमगंज थाना पुलिस पहुंची। वाहनों को कब्जे में लेकर गायों को हनुमान मंदिर परिसर ले जाया गया। वहां डॉ. तरुण रवि ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें सभी स्वस्थ पाई गईं। गर्भवती गाय को विशेष निगरानी में रखा गया है।
इसी बीच ग्राम पंचायत कोलिनडूबा गांव में अपराह्न तस्कर तीन-तीन मवेशियों से लदे वाहनों पर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी तेज कर दी है।
घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एसडीएम व थानाध्यक्ष से भेंट कर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई व सतत निगरानी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह