उरई(जालौन):
नवागंतुक शहर उरई कोतवाल अरुण राय ने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा:
गणमान्य लोगों ने नवागंतुक कोतवाल का किया स्वागत:
जिला मुख्यालय उरई कोतवाली के नवागंतुक प्रभारी अरुण कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि शासन की नीतियों के तहत हर गरीब पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोताही नहीं बरती जायेगी तथा किसी भी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते शहर की कानून ब्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने का भरकस प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जायेगा तथा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेंगे वह चाहे कितनी बड़ी पहुंच वाला क्यों न हो उसकी जगह जेल की सलाखों के अंदर होगी।उन्होंने कहा कि आम जनता के अंदर सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये जाने का भरकस प्रयास उनके द्वारा किया जायेगा।कोतवाली का चार्ज ग्रहण करने के बाद नवागंतुक कोतवाली प्रभारी अरुण राय से मिलने पहुंचे गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिंह भेंट कर शुभकामनाएं दी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.