नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
हजारीबाग में लचर व्यवस्था, जाम बड़ी समस्या : संजर मल्लिक
संजर मलिक, ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और शहर में फैली अतिक्रमण की समस्याओं को उठाया।
हजारीबाग, एक बार फिर से अपने आप में समस्याओं का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के समाज सेवी और शांति समिति के सदस्य सह झारखंड आन्दोलन कारी, फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक, ने नगरआयुक्त से मुलाकात की और शहर में फैली अतिक्रमण की समस्याओं को उठाया।
संजर मलिक ने बताया कि #शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें संकरी होती जा रही हैं और टोटो रिक्शा की बेतहाशा संख्या ने यातायात को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इन टोटो रिक्शाओं के चालक नियमों का पालन नहीं करते, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
नगरनिगम ने पहले भी फुटपाथ पर रोजगार करने वालों को चिन्हित कर उनके लिए स्थाई जगहें निर्धारित की थीं। इसके तहत निगम ने कई दुकानों का निर्माण भी किया था। लेकिन इन दुकानों को बड़े व्यापारियों ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया, जिससे छोटे व्यापारी और ठेले वाले लोग फिर से सड़क पर आ गए। संजर मलिक ने जोर देकर कहा कि जब तक इन ठेला चालकों को ईमानदारी से स्थाई जगहें नहीं दी जातीं, तब तक सड़क पर अराजकता बनी रहेगी।
संजर मलिक ने वार्ड नंबर 21 में इंद्रपुरी से पगमिल क्षेत्र तक के जल जमाव की समस्या का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जल जमाव के कारण आवागमन बाधित हो रहा था, जिसके खिलाफ उन्होंने जल सत्याग्रह किया। इसके परिणामस्वरूप पीडब्ल्यूडी द्वारा दोनों साइड के नालों की सफाई का काम शुरू हुआ।
हालांकि, यह क्षेत्र नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए नगर निगम को भी इस कार्य को संज्ञान में लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जल निकासी प्रणाली कहीं भी अवरुद्ध न हो।
संजर मलिक ने फ्रेंडस् कॉलोनी, अलफलाह कॉलोनी, नसीम कॉलोनी, हाशमिया कॉलोनी, अमन कॉलोनी, और मिल्लत कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में पोलों पर लगी लाइटिंग व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इन क्षेत्रों में लाइटिंग की व्यवस्था को सुचारू किया जाए, ताकि लोग रात के अंधेरे से निजात पा सकें।