रिपोर्टर अनिल कुमार सोनी
ब्यूरो चिफ बहराइच
सीएससी पयागपुर के ऊपर गलत इलाज करने का लगा आरोप,,,
पीड़ित का कहना गलत इंजेक्शन लगने से 22 वर्षीय लड़के की हुई मौत,,,
मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना पयागपुर में दी तहरीर,,,
कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार,,,
जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ित परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार,,,
बताते चले कि ये मामला
बीते 2 नवंबर को इलाज के लिए आया था प्रियांशु,,,जायसवाल
IAS बनने की तैयारी कर रहा था
सीएमओ बहराइच द्वारा
तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच करने भेज दी गयी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू की जांच,,,
सीएससी अधीक्षक का कहना यहां पर नहीं लगाया गया कोई इंजेक्शन,,,
मरीज ने बताई थी हल्की बुखार व शरीर में कमजोरी की बात–CHC अधीक्षक
चिकित्सीय सलाह के बाद इमरजेंसी वार्ड में जाने की दी थी सलाह- CHC अधीक्षक
पयागपुर के कोट बाजार का रहने वाला था मृतक प्रियांशु जायसवाल।