
अलीराजपुर दिनांक 26 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य पुलिस विभाग के जिला मुख्यालय के कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के कार्यालयों एवं जिलें के समस्त थानों में संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलीराजपुर मे पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उपस्थित अधि0/कर्म0 को संविधान प्रस्तावना के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। इसी प्रकार जिले के समस्त थानों में भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन सभी कर्मचारियों द्वारा किया गया, उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि संविधान दिवस वाचन का मुख्य उद्देश्य संविधान के मूलभूत आदर्शों – न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को आत्मसात करना और देशभक्ति-जनसेवा में इन सिद्धांतों को लागू करने की प्रेरणा देना था। संविधान हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा करता है, हम सभी की संवैधानिक नियमों का पालन करने व कराने की जिम्मेदारी है। आज का यह दिन हमें यह स्मरण कराता है कि हम सभी एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के भागीदार हैं।
रिपोर्ट मेहबूब पठान