दूसरे भी सुबह से बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

ग्वालियर

दूसरे भी सुबह से बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

सभी काउंटर पर एम्स के चिकित्सकों ने संभाला सेवाभाव का मोर्चा

एलएनआईपीई में एम्स के सहयोग से आयोजित हो रहे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन भी सुबह से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचना शुरू हो गए हैं। सभी काउंटर पर एम्स के चिकित्सकों ने सेवाभाव का मोर्चा संभाल लिया है।
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मरीजों की मदद में जुटे हैं।
बीते रोज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया था। क्षेत्रीय सांसद श्री भरत सिंह की कुशवाह की पहल पर आयोजित हो रहे मानव सेवा के इस मेले में एम्स भोपाल के 160 चिकित्सको सहित पैरामेडिकल स्टाफ को मिलाकर 200 लोगों की टीम इलाज करने के लिए आई है। इस शिविर में ग्वालियर चंबल संभाग सहित समीपवर्ती लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के मरीजों को लाभ मिल रहा है। शिविर के पहले दिन 13 हज़ार 800 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था।

Leave a Comment