मद्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले की सोरवा ग्राम पंचायत को ब्लाक बनाने के लिए सेकडो ग्रामीणों ने जिला मुक्यालय से टंकी ग्राउंड से रेली निकाली नारे लगाते ग्रामीणों ने कहा हम अपना अधिकार मांगते नही किसी से भीग मांगते लड़ेंगे जीतेंगे जैसे नारे पूरे नगर में लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहा राज्यपाल मुक्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया दोनो ही पार्टी के जिला अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कनेश सोरवा पंचायत से पच्चीस से अधिक पंचायत के सरपंच पटेल जनप्रतिनिधि के साथ हजारों ग्रामीणों ने ब्लाक बनाने की मांग रखी क्या कहा देखे वीडियोभाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मकू सेठ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौड़ के साथ सोरवा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कुक्षी विधानसभा के पूर्व विधायक मुकामसिह किराड़े ने भी सोरवा को ब्लाक बनाने के लिए क्या कहा देखिए विडियो।
रिपोर्ट महबूब पठान