
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली:मध्य प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार दिसंबर से जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज ग्राम पंचायत कुरसना में भी सिविल लगाया गया। आम जनता जो सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकी है उन्हें आवेदन करके पुनः लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती रामवती राजू हमने, उप सरपंच मानक राव दिनकर मीडिया प्रभारी अकरम पटेल सचिव लक्ष्मण मवासे सहायक सचिव इरफान खान रहे।
शिविर में सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे शिक्षा विभाग से आरिफ खान सुरेश बाथरी तेजी लाल वरकड़ी 2 पशुपालन विभाग से श्रीमती सरिता चौहान 3 स्वास्थ्य विभाग से कलावती यूनिवर्सिटी बनाकर फूल सिंह पीके कलावती एवं मैडम नागले उपस्थित हुए4 राजस्व विभाग से पटवारी मुकेशअखाड़े 5 महिला एवं बाल विकास विभाग से रजनी दिव्या गीत शारदा एवं आशा कार्यकर्ता सुनीता उपस्थित हुए 6 सबसे ज्यादा शिकायत पी एच ई विभाग की आई परंतु पीएचई विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ जिससे जनता में काफी गुस्सा देखने को मिला गांव के व्यक्ति अशोक आर्य द्वारा बताया गया कि यहां पर नल जल योजना के पाइप गड़े हुए हैं परंतु आज तक नल जल योजना चालू नहीं की गई है। कुल मिलाकर 70 आवेदन आए कुछ का निराकरण हुआ बाकी के पेंडिंग में रखे गए हैं।