✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों से करें उचित व्यवहार, पुलिस अधीक्षक कटनी ने अपराध समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश,
कटनी। गत 18 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले के एस.डी.ओ.पी एवं थाना, चौकी प्रभारी शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अपराधों पर नियंत्रण व निराकरण हेतु एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए थाने वार कार्यों की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री रंजन के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करें। लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करें। गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने। शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने। अनुसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने। लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने। लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने। साथ ही स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने के लिए निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना, चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ थाना/चौकी प्रभारियों को जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा करने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन करने, साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम, कस्बों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के पी सिंह, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।।