सुशासन सप्ताहअभियान का हुआ अयोजन

सुशासन सप्ताहअभियान का हुआ अयोज

अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने सुशासन सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है

जिसके तहत आज मध्य प्रदेश के बेलतू जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुरसना मैं सुशासन सप्ताह अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारिय उपस्थित हुए। पंचायत अंतर्गत आने वाले चारों ग्राम के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से महिला बाल विकास विभाग के अधिक 20 आवेदन आए पंचायत विभाग के 4 स्वास्थ्य विभाग के 3 एवं पशु चिकित्सा विभाग के चार फॉर्म आए।

प्रमुख रूप से इन विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए

स्वास्थ्य विभाग से 1 कीर्ति पवार 2 शालू सीवानकर 3 फूल सिंह उईके

राजस्व विभाग से 1 मुकेश अखाड़े पटवारी

पशु चिकित्सा विभाग से 1 श्रीमती सरिता चौहान

शिक्षा विभाग से 1 किशोरी लाल उइके के प्रधान पाठक 2 एसके बाथरी 3 कोकिला 4 रंजन

महिला बाल विकास विभाग से 1 आरती पाटिल 2 दिव्या बागवे

पंचायत विभाग से सरपंच सुनील कजले सचिव लक्ष्मण मवासे से सहायक सचिव इरफान खान एवं ग्रामीण जन रानी वटी असलम खान जावेद खान गफूर खान सूरज बुधराम एवं चारों गांव के गांव कोटवार की उपस्थित रहे

Leave a Comment