
नादो मैहर इंडियन टीवी न्यूज
रिपोर्टर सुरजीत सिंगरहा
—————————————–
मैहर प्रभारी मंत्री राधा सिंह मैहर पहुचकर मां शारदा देवी माई दर्शन पूजा याचना की
सिंगरहा समाज के लोगों की संपूर्ण नष्ट हुई सिघाड़े की फसल के मुआबजे की कर रहे मांग प्रभारी मंत्री राधा सिंह को सौपा ज्ञापन
———————————————-
मैहर जिले के अन्तर्गत सिंगरहा समाज के लोगों ने सिघाड़े की फसल पर लगे रोग व बाढ़ से ग्रसित होकर संपूर्ण मैहर एवं सतना जिले में संपूर्ण रूप से सिघाड़े की फसल नष्ट हो गई थी जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी रामनगर,अमरपाटन,मैहर एवं सतना के साथ साथ जिला कलेक्टर मैहर व सतना को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया किन्तु आज दिनाँक तक सिंगरहा समाज को मुआबजा नहीं मिला इसी विषय को लेकर आज प्रभारी मंत्री राधा सिंह मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर नष्ट हुई फसल के बारे में अपना दुःख जताया सिघाड़े की फसल के मुआबजे की माँग की प्रभारी मंत्री राधा सिंह जी ने सिंगरहा समाज को अश्ववत किया की जल्द ही आपके साथ न्याय होगा और नष्ट हुई फसल का मुआबजा भी मिलेगा अब देखना है आखिर कब तक गरीब एवं पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा मदद मिल पाती हैं। ज्ञापन देते वक्त शिवप्रताप सिंगरहा जिला अध्यक्ष सतना,प्रकाशचंद केवट जिला संयोजक सतना,सुरजीत सिंगरहा जिला सचिव सतना,हीरामन केवट, ओंकार केवट,शिवकुमार केवट,अमित केवट,जयकरण केवट, सोनू केवट,अरुण सिंगरहा,तीरथ सिंगरहा,विनय सिंगरहा, रामभरोसे सिंगरहा,किशन केवट,रामायण सिंगरहा,शारदा केवट आदि सैकड़ो लोगों शामिल रहे।