G-2P164PXPE3

कलेक्टर विश्वकर्मा ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए आए शाहिद खान को तत्काल प्रदान की 10 हजार रू की सहायता

कलेक्टर विश्वकर्मा ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए आए शाहिद खान को तत्काल प्रदान की 10 हजार रू की सहायता
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण



कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की भांति आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए आए शाहिद खान को कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा रेडक्रास से तत्काल 10 हजार रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जनसुनवाई में कलेक्टर विश्वकर्मा को आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन देते हुए शाहिद खान ने बताया कि उनके मुंह के कैंसर का इलाज जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल भोपाल में हुआ था। जब मुंह के भीतर का जख्म ठीक नहीं हुआ तो मुझे डॉक्टरों ने मुम्बई रेफर कर दिया। अभी मुम्बई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है। आर्थिक परेशानियों के कारण वह नियमित रूप से मुम्बई इलाज हेतु नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभी उनकी वायएफसी और खून की जांच, सीटी स्केन, पीईटी और सीटी की जांच होना है तथा कीमों के इंजेक्शन लगना है जिसमें लगभग 14 हजार रू का राशि खर्च होगी। शाहिद खान ने बताया कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है जिससे इलाज तो निःशुल्क हो जाएगा लेकिन जांच का खर्च स्वयं उठाना होगा। कलेक्टर विश्वकर्मा ने श्री शाहिद खान को तत्काल रेडक्रास से 10 हजार रू की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। जनसुनवाई में प्राप्त अधिकांश आवेदन पीएम आवास, अतिक्रमण, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आर्थिक सहायता, विद्युत सहित योजनाओं के लाभ से संबंधित थे। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी एवं अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में शामिल हुए।
#Raisen #JansamparkMP Jansampark Madhya Pradesh JDjansampark Bhopal Collector Office Raisen

Leave a Comment