लगातार तीसरे दिन फिर एक लाश मिली है।
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली थाना क्षेत्र से लगे बीजादेही थाना के भट्टी दाना के चक चुना मार्ग पर नाले में मिली युवक की लाश
अभी का दो दिनों से चोली चना क्षेत्र में हत्या के दो मामले सामने आने के बाद क्षेत्र के विजेता थाना क्षेत्र के चूना हजूरी गांव के पास सोमवार को दोपहर के दौरान ग्रामीणों ने 28 वर्ष की उम्र के युवक का शौक नाले में दिखा तत्काल पुलिस को सूचना दी अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें मृतक युवक की पहचान बस्ती राम धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र 28 वर्ष निवासी भट्टी दाना के रूप में हुई है
युवक का साव भट्टी दाना से चक चुनामार्ग पर पुलिया पनघट नाले में पड़ा दिखाई दिया इस घटनाक्रम की जानकारी वीजा दही पुलिस थाने को दे दी गई है फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है