संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी क्षेत्र वासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनपद जबेरा के ग्राम कलुमर पहुंचे, जहां से उन्होंने सभी के साथ 03 किलोमीटर लंबी पथरीली दुर्गम घाटियों पर पैदल यात्रा निकाली और मध्य प्रदेश की 752 मीटर की द्वितीय सबसे ऊंची चोटी सद्भावना शिखर पहुंचे और पर्यटन की दृष्टि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहां बहुत से लोगों को इस शिखर की जानकारी प्राप्त नहीं थी इसलिए सभी के साथ यहां पहुंचा हूं। हमारे क्षेत्र में ऐसे विभिन्न स्थान है जहां प्रकृति की गोद में स्वच्छ वातावरण में पर्यटन स्थलों के विकास की संभावना है आने वाले समय में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विकास कार्य किए जाएंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य मंत्री श्री लोधी यात्रा के पश्चात सभी क्षेत्रवासियों के साथ ग्राम दोनी श्री हनुमान मंदिर पहुंचे जहां सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल से सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसअवसर पर उन्होंने कहा आप सभी ने पार्टी के रीती नीती को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और पार्टी ने आप सभी के कार्यों को देखते हुए मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के हित में लगातार कार्य करेंगे। पूर्व मंडल अध्यक्ष से कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कार्य करेंगे।
मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सभी क्षेत्रवासीय एवं कार्यकर्ताओं के साथ राज्य मंत्री श्री लोधी ने सहभोज किया।