भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) नें अट्टा गुजरान में किया बैठक का आयोजन

जनपद हापुड़

 

रिपोर्ट /रवि कुमार की खास रिपोर्ट

 

भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) नें अट्टा गुजरान में किया बैठक का आयोजन।

 

आज भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) संगठन द्वारा गांव अट्टा गुजरान में बैठक का आयोजन कर संगठन विस्तार करते हुए गांव निवासी एडवोकेट मेघराज सिंह को जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मनोनीत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा की 25 नवम्बर में गौतम बुध नगर का किसान अपनी वाजिब मांगों को लेकर धरनारत हैं। हमारे कुछ किसान अभी भी जेल में बंद हैं। लगातार वार्ता के दौरान शासन प्रशासन नें हमें आश्वासन दिया की हम सभी किसानों को रिहा कर देंगे, मगर अभी भी स्थिति ज्यौं की त्यौं है। संयुक्त किसान मोर्चा नें 23 नवम्बर तक का समय शासन प्रशासन को दिया है अगर हमारे किसान 23 नवम्बर तक रिहा नहीं होते हैं तो मजबूरन हमें कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा की हम चाहते हैं की जिले में शांतिपूर्ण माहौल तैयार हो। हमारी मांगों पर अधिकारी वार्ता का माहोल तैयार करें। 10 प्रतिशत प्लॉट, 2013 का कानून लागू करने की बात, किसानों का 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, सर्किल रेट रिवाइज करना आदि हमारा अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नें किसानों से संवाद कर जेवर एयरपोर्ट का मुआवजा बढाया है, हमें उम्मीद है की जल्द आन्दोलन करने वाले किसानों की बात भी मुख्यमंत्री जी अवश्य सुनेंगे। जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह नें कहा की शासन प्रशासन हमारे सारे किसानों को रिहा करे तथा सभी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस किए जाएं। आज किसानों में भारी रोष है। हम चाहते हैं की वार्ता के दौर से ही सारी चीजों का हल निकले। राष्ट्रीय महासचिव मुकेश गॉड नें कहा की हम सभी संयुक्त किसान मोर्चा की काॅल का इंतजार कर रहें हैं। हम शासन प्रशासन से कहना चाहते हैं कि किसानों के सभी मुद्दों को वार्ता के माध्यम से हल कराएं। इस दौरान राष्ट्रीय संरक्षक एच पी छौंकर, राष्ट्रीय महामंत्री रणजीत नम्बरदार, एडवोकेट मेघराज सिंह नें भी अपने विचार रखे। बैठक में मुकेश भाटी, पवन भाटी, सचिन मिर्जापुर, टेकचन्द रौनीजा, संजय भाटी, अलीता भाटी, सुभाष मुतैना, अनिल भाटी, योगेश रौनीजा, सोनू सिंह, प्रदीप कुमार, ललित रौनीजा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment