
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में हुआ आशीर्वाद समारोह का आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय टीवी विद्यालय 14 जीटीसी सुभाथू में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आगामी CBSE बोर्ड परीक्षा 2024-25 की तैयारी हेतु एक विशेष आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से प्रोत्साहित करना तथा उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और नैतिक मूल्यों से अवगत करना था। इस दौरान 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने विचार एवं विद्यार्थी जीवन से संबंधित अनुभव सांझा किए।
समारोह में श्री देवेंद्र गुप्ता जी (वरिष्ठ गायत्री परिजन), श्रीमती शिवानी गुप्ता जी (वरिष्ठ गायत्री परिजन) एवं श्री कृष्ण दत्त शर्मा (गायत्री परिजन, वर्तमान जिला संयोजक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति, जिला सोलन) ने भाग लेकर छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने हवन के माध्यम से वातावरण में पवित्रता का संचार किया। हवन के दौरान छात्रों को आशीर्वाद दिया गया, जिससे उन्हें मानसिक और आध्यात्मिक बल मिला।
इन्होंने नैतिकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती आशा चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास और सही रणनीति अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. पंकज कपूर ने छात्रों को परीक्षा के तनाव को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने तथा सही समय प्रबंधन की सलाह दी। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों के मन में आत्मबल और उत्साह की नई किरणें भर दीं।
इस समारोह ने न केवल छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसरित करने के लिए आवश्यक सकारात्मक दृष्टिकोण से भी लैस किया। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं।