
रिपोर्टर:ब्यूरो चीफ राकेश मित्र पखांजूर,
परलकोट अंचल में नकली बीज गिरोह सक्रिय हो गया है एवं उनका धंधा खूब फल-फूल रहा है। किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं। पखांजूर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ब्रांडेड कंपनी के सिड्स प्रोडक्ट का डूप्लीकेट रैपर में पैकेजिंग कर गांव गांव घूमकर भोले भाले किसानों को बेचा जा रहा है। आदिवासी अंचलों में यह गिरोह सक्रिय होकर आदिवासी किसानों को अपना शिकार बना रहे हैं।
मामला बड़गांव थाना अंतर्गत बड़े झारकट्टा गांव का है, जहां पर आदिवासी किसान को मक्का की बुवाई करता देख गिरोह का एक सदस्य किसान के पास पहुंचता है और उसके पास मार्केट में अनुपलब्ध मक्का बीज बायर कम्पनी की डिकेसी 9081 हाइब्रिड बीज का 05 पैकेट होने की बात कहकर किसान को अपने बहकावे में लाया। गिरोह का सदस्य किसान को बताया कि वह खेत में बीज बोने के लिए लाया था परन्तु यह बीज का पैकेट अतिरिक्त होने के कारण मार्केट रेट से कम दाम में बेंच देगा। यहां बता दें कि बायर कम्पनी का डिकेसी 9081 हाइब्रिड मक्का बीज किसानों के बिच सर्वाधिक लोकप्रिय बीज ह
की किस्म है, जिससे वह आदिवासी किसान ठगी करने वाले गिरोह की बातों में आ गया। किसान से सौदा मार्केट रेट 2400/रू प्रति पैकेट का 1800/रू प्रति पैकेट में सौदा तय हुआ।जिस पर किसान द्वारा फोन के माध्यम से अपने परिचित कृषि दुकानदार को बायर कम्पनी के डिकेसी 9081 हाइब्रिड मक्का बीज मिलने कि बात कहकर प्रसन्नता जाहिर की,इस पर कृषि दुकानदार द्वारा किसान को बोला गया कि ऐसे गांव गांव घूमकर बीज बेचने वाले से बीज न खरीदें नहीं तो आगे चलकर मक्का का उत्पादन नहीं होने पर किसान को आर्थिक नुकसान हो सकता है एवं मक्का बीज में गड़बड़ी होने की आशंका जताई।
इसी बीच ठग गिरोह खतरा भांपकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगा, वहीं किसान ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया जिसमें गिरोह का एक सदस्य जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला।
किसान ने अपने परिचित कृषि दुकानदार को घटनास्थल पर बुला लिया जिसके बाद बायर कम्पनी में ट्रेटरी मैनेजर प्रतिक घोष पहुंचकर बीज पैकेट का जांच किया तो प्रथम दृष्टया नकली बीज होना पाया। गिरोह सदस्य युवक को पखांजूर कम्पनी के टि एम ऑफिस स्पष्टीकरण एवं अन्य सप्लाई की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया है।
उधर पखांजूर में स्थित निर्मल मार्केटिंग के मैनेजर राकेश पवार ने बताया कि मुझे आप लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। मैं अपनी टीम से जानकारी लेकर बता पाऊंगा। अगर युवक द्वारा नकली माल बेचा जा रहा होगा तो हमारी कम्पनी नकली माल कहां से आ रहा है इसकी जानकारी एकत्रित कर आगे कानूनी कार्यवाही भी करेगा।
अब देखने वाली बात होगी कि कृषि विभाग इस सम्बन्ध में क्या कार्यवाही करती है।