जिलाधिकारी ने विजेताओं को किया सम्मानित

देवरिया, 2 दिसंबर। एचआईवी/एड्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर सोमवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में जागरूकता कार्यक्रम एवं बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एचआईवी/एड्स एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही जानकारी और सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा, इस कार्यशाला का उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना ही नहीं, बल्कि एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को भी दूर करना है। हमारा प्रयास है कि युवा जागरूक होकर समाज में बदलाव लाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने बताया कि इस बार की थीम के तहत जनपद में 167 एचआईवी संक्रमित माताओं के बच्चों को एचआईवी संक्रमण से बचाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में एचआईवी जांच और इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ ने बताया कि जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी, और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के जरिए बच्चों और युवाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति संवेदनशील बनाया गया। कार्यशाला में विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जागरूकता अभियान में पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का संवेदीकरण किया गया। इन विभागों ने मिलकर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय, डीपीएम पूनम, उपेंद्र दत्त तिवारी, सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment