गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंच प्यारो की अगुवाई में शहर में निकाला गया….
कीर्तन बड़ा गुरुद्वारा साहिब से मुख्य बाजारों से होते हुए चौकी सराय शहीद अशफाक उल्ला खां चौक पहुंचने पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं एस पी ओ हैड आरिफ खान ने पंच प्यारो साहब का फूल माला पहनाकर स्वागत किया व गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और पंच प्यारो साहब ने भी वरिष्ठ समाजसेवी एवं एसपी ओ हैड आरिफ खान का धन्यवाद किया व बड़ा गुरुद्वारा साहिब कमेटी के प्रबंधक सरदार दलजीत सिंह कोचर, सरदार एम.पी.सिह चावला, सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा ने भी वरिष्ठ समाजसेवी एवं एस पी ओ हैड आरिफ खान का धन्यवाद किया`और नगर कीर्तन को सकुशल निकलवाने में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया व थाना कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर, थाना कुतूबशैर प्रभारी एच.एन.सिह व थाना मंडी प्रभारी नेम चंद नगर कीर्तन में पुलिस प्रशासन के साथ शान्ति व्यवस्था बनाने में व ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में सहयोग में रहे खलीफा नईम खान हस्सान राणा, मोहम्मद रफी राव महबूब मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़