थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना देवबंद,थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना देवबंद,थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफतार,पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में किया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमों की बड़ी कार्रवाई, अंजान व्यक्तियो से बैंक खाता खुलवाने के नाम पर फर्जी तरिके फाइनेंस पर वाहन लेने वाले दो अभियुक्त गिरफतार,कब्जे से 6 दुपहिया वाहन बरामद

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी दो बड़ी कार्रवाई, वांछित तमंचाधारी बदमाश गिरफतार

इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चै को सकुशल बरामद कर,किया उसके परिजनों के हवाले

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ पकड़ा एक शातिर चोर

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाइया
एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक पर थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफतार कर भेजा जेल।आपको बता दें,कि एक युवक अमन पुत्र मेहताब घर से निकलते ही एक नाबालिग लड़की के साथ बार बार छेड़छाड़ कर रहा था,जिस मामले एक तहरीर थाना देहात कोतवाली पुलिस को भी लड़की के परिजनों द्वारा दी गई।जैसे ही यह मामला इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के संज्ञान में आया,तो उनके कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ उक्त अभियुक्त अमन पुत्र मेहताब निवासी दानिश कालोनी को हनुमान नगर पाल डेरी के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिस पर अन्य धाराओं के साथ साथ धारा 7/8 पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा ने अपने एक बडे सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले मेहताब पुत्र इकलाख निवासी ग्राम घाना थाना देहात कोतवाली को कस्बा बेहट से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।इस मामले पर भी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने काफी भागादौड़ी के बाद इस अभियुक्त को पकड़ लिया।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम विकास चारण ने अपनी पुलिस टीम ्के साथ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंजाम लोगों से बैंक खाता खुलवाने व लोन दिलवाने के नाम पर आईडी लेकर फर्जी तरीके फाइनेंस पर वाहन लेने वाले दो जालसाजों मोईन पुत्र शाहजमा निवासी ग्राम फौलादपुर एवम इसरार उर्फ गुड्डू पुत्र इरशाद निवासी मीना बाजार कस्बा देवबंद को भनेडा रोड के सामने बन रही नई कालोनी के सामने से किया गिरफतार।इन दोनों जालसाजों ने एक महिला शबनम सहित न जाने कितने लोगों को अपनी जालसाजी के जाल में फंसाकर उनसे ठगी तक का काम किया,जिनके कब्जे से 6 दुपहिया वाहन बरामद किए गए।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह एवम महिला उपनिरीक्षक राखी शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग बच्चे को सकुशल खोजकर किया उसके परिजनों के हवाले।आपको बता दें,कि पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद इस बच्चै को सकुशल बरामद किया गया।इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक हरिओम सिंह व रामकिशन राणा ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक वांछित तमंचा धारी बदमाश साजिद पुत्र ममदा उर्फ मौहम्मद निवासी ग्राम शाहपुर को चेकिंग के दौरान शाहपुर तिराहे स्थित बेगीरूस्तम जाने वाले रास्ते से एक देशी तमंचे व दो कारतूसो के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम लक्ष्मण सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर चोर जोनी उर्फ शुभम पुत्र मामेश निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता को निर्माणधीन अंडरपास के पास से चोरी के लोहे के सामान के साथ किया गिरफतार।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment