
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
सांसद खेल महोत्सव – 2024 के नमो फुटबॉल टूर्नामेंट गोला का हुआ फाइनल
हज़ारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों के खिलाडिय़ों के उत्थान और सहयोग के साथ उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर “सांसद खेल महोत्सव- 2024” के आयोजन का संकल्प लिया है। इस आयोजन के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम चरण का आगाज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड के पुरवडीह मैदान से बीते 21 अगस्त को हुआ था। जिसका शानदार समापन 11 दिनों बाद 01 सितंबर को हुआ। इस टूर्नामेंट में गोला प्रखंड क्षेत्र की कुल 36 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें फाइनल में रोला टीम बनाम जराडीह टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने बराबर प्रदर्शन के बाद 25- 25 मिनट के खेल में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन मुकाबले का निर्णय नहीं होने पर प्लेंटी शूटआउट हुआ। प्लेंटी शूटआउट में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही। जिसके पश्चात गोल्डन गोल के ज़रिए जराडीह टीम विजेता बनी और इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रेफरी उत्तम कुमार, सुरेश कुमार दास, चंद्रमोहन कुमार और प्रकाश कुमार रहें और उद्घोषक की भूमिका जितेंद्र कुमार ने निभाई । टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, महेंद्र प्रसाद, मंशु बेदिया, सुरेंद्र करमाली, प्रीतम झा, सचिव विकास मणि पाठक, सह- सचिव जितेन्द्र कुमार महतो, सुभाष रजवार, प्रवेशकर्ता बबलू साव, मोहन महतो, संरक्षक विजय ओझा, मनोज महतो, हरीश बर्मन, रवि हाजरा, सचिन कुमार, प्रमोद रजवार, रंजीत करमाली, अविनाश महतो, कोषाध्यक्ष सूरज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उज्ज्वल चक्रवर्ती हैं और हजारीबाग से नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विक्रमादित्य, दिलीप गोप ने सराहनीय योगदान दिया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और फाइनल मैच का आनंद उठाया। इससे पूर्व गोला चौक पर सांसद मनीष जायसवाल के पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल माला पहनाकर एवं खूब आतिसबाजी करके भव्य स्वागत किया। यहां से
सैकड़ों बाइक जत्थे के साथ रोड़ शो की तरह ही नारे-जयकारे लगाते हुए एवं भाजपा झंडा लहराते हुए उनके समर्थक मैदान तक उन्हें लेकर पहुंचे। मैदान प्रवेश के दौरान स्थानीय कलाकारों के जत्थे द्वारा आकर्षक बाघ नृत्य संग नगाड़े की थाप पर बम- पटाखे फोड़कर शनादर अभिनंदन किया गया ।
टूर्नामेंट का गोल्डन बूट ज़राडीह टीम के पंचीत मुर्मू और फाइनल मैच के मेन ऑफ़ द मैच रोला टीम के खिलाड़ी विकास मुर्मू को मिला । टूर्नामेंट के विजेता जराड़ीह टीम को सासंद मनीष जायसवाल सहित अन्य लोगों ने 25 हज़ार का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया ।