
“सुसाइड की आशंका”
आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में पढने वाली छात्रा का घर में पिता गरीब दास ने युवती का शव लटका देखा।
पिता गरीब दास सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता है।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और लाजपत नगर वासी भी लडकी के इतने बड़े कदम से स्तब्ध हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार लड़की होनहार छात्रा थी और घर और पिता के काम में अक्सर हाथ बंटाया करती थी।
अंदेशा जताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मृतका आरती ने किसी मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है ।
आरती तीन भाईयों की इकलौती बड़ी बहन थी । खबर बनाए जाने तक पोस्टमार्टम चल रहा था और पुलिस ने सिविल अस्पताल यमुनानगर की सूचना पर धारा 174 का मामला दर्ज कर लिया है।
यमुनानगर से ब्यूरोचीफ संदीप गाँधी की रिपोर्ट