सहारनपुर
आज 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल द्वारा चार्ट मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया! जिसका उद्घाटन संस्था के मैनेजर श्री अनिल सैनी भाटी जी द्वारा रिबन काटकर तथा चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर व दीप प्रचलित करके प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराय , सक्षम ,शिल्पा राजपूत ने भी चाचा नेहरू पर माला अर्पण करके अपने विचार प्रस्तुत किये! इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए यह मॉडल पूर्ण रूप से वेस्ट मटेरियल से बनाए गए तथा इसका वर्णन भी विद्यार्थियों द्वारा किया !
आगुंतको को इसके बारे में जानकारी भी दी गई ! इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थी कक्षा 8th के साहिल ने चंद्रयान का मॉडल, कक्षा vth के विद्यार्थी मुदसिर ने प्लेनेट सिस्टम का मॉडल, कक्षा VIth के विद्यार्थी संचित, तनिष्क ने राम मंदिर का मर्डर ,कक्षा IVth की विद्यार्थी गुंजन ने अस्पताल का मॉडल व कक्षा IVth के विद्यार्थी शिवपाल ने कूलर का मॉडल व अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया!
इसमें अध्यापिकाएं सपना, गैलिस, उषा, मीनाक्षी कौशिक, हिमांशी आदि उपस्थित रही!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़