
दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 18 नामांकन पत्र दाखिल
अध्यक्त पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल
दुद्धी सोनभद्र।काफी गहमा गहमी के बीच वार्षिक सिविल बार एसोसिएशन संघ चुनाव के लिए आज बुधवार को नामांकन पत्र दाखिला के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए प्रभु सिंह कुशवाहा, नंदलाल गुप्त ,शिवशंकर प्रसाद ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित चार नामांकन दाखिल किए गए।वहीं सचिव पद के लिए जवाहर लाल गुप्ता महेंद्र जायसवाल रामेश्वर प्रसाद राव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।सहसचिव प्रकाशन पद के लिए राजीव मिश्रा ,सहसचिव पुस्तकालय पद के लिए राकेश कुमार अग्रहरि,सहसचिव प्रशासन पद के लिए अभिनाथ यादव । वरिष्ठ उपाध्यक्ष 20वर्ष से ऊपर के पद के लिए
रामजी पाण्डेय एड० ।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद के लिए मनोज कुमार मिश्रा एड ,अंजनी कुमार सिंह एड ।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आदेश कुमार एड ।
गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ सदस्य पद के लिए विनय कुमार एड और गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ पद के लिए मनोज कुमार यादव, आशुतोष कुमार मिश्रा एड,मो० आरिफ एड ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आज दूसरे दिन 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । वहीं अध्यक्ष पद हेतु आज चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए ।नामांकन फार्मों की बिक्री व नामांकन दाखिला करने की प्रक्रिया पूर्वाहन 11 बजे से सायं 4 बजे तक चला। 27मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगा ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह