
महावीर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 29 मार्च को
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे के वार्ड नं एक में विद्या भारती से संबद्ध भाऊ राव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र द्वारा संचालित महावीर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर दुद्धी का वार्षिकोत्सव/विज्ञान प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन 29 मार्च को किया जाएगा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में 29 मार्च सायं 5 बजे से वार्षिकोत्सव/विज्ञान प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।कहा कि कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, सरस्वती अभिनय गीत, देवी गीत, एकांकी – धरती माँ की पुकार, नाटक- नारी शक्ति, लोकगीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और राष्ट्रगीत जैसे आकर्षक कार्यक्रम शामिल हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सदस्य रामशकल , समारोह अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भाजपा सोनभद्र नन्दलाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष अनु जाति/जनजाति आयोग जीत सिंह खरवार उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में निहित शक्तियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्रों का रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह