खबर सहारनपुर के नागल से
थाना नागल इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में थाना नागल पुलिस का बड़ा एक्शन,25 हजार के इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को चखाया पीतल
थाना नागल क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा,आरोपियों ने एक साल पहले से ही दे रखी थी हत्या की धमकी
एसपी देहात ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशो से अस्प्ताल पहुंचकर ली जानकारी,थाना नागल इंस्पेक्टर की पीठ थपथपाई
सहारनपुर जनपद के नागल में रुड़की-पंचकूला हाईवे पर हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड में वांछित चल रहे 25000 के इनामी शादाब और उसके साथी आमिर को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया।
एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह के दिशा निर्देशन में नागल इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध ने 25000 के इनामी सहित दो बदमाशों को पीतल चखाया है।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शादाब के भाई मारूफ की एक साल पहले तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। मारूफ और हसनैन में दोस्ती थी। शादाब हसनैन को ही मारूफ की मौत का जिम्मेदार मानता था। तभी से उसने धमकी दे रखी थी कि जब भी मौका मिलेगा वह हसनैन की हत्या कर देगा। हसनैन इस डर से मारूफ की मौत के बाद घर से नहीं निकला था।वह दो दिन पहले ही ट्रक पर परिचालक की नौकरी के लिए घर से बाहर निकला था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े जाने के बाद शादाब ने इसी रंजिश में हसनैन और शोएब की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बता दें कि बीते शनिवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी परिचालक हसनैन और गंगोह के चालक शोएब की दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में हसनैन के परिजनों ने अपने गांव निवासी शादाब, उसके दो भाइयों और पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना वाले दिन से ही पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बीती रात प्रभारी निरीक्षक नागल ज्ञानेश्वर बौद्ध लाखनौर सीडकी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कर आती दिखाई दे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे। आगे जाकर उनकी गाड़ी बंद हो गई। वे नीचे उतर फायरिंग कर भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाश गोली लगने के बाद घायल होने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ में घायल हुआ आमिर, शादाब का साथी है तथा वह मेरठ के सरधना का रहने वाला है। एसपी देहात ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त कार बरामद की है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़