खबर सहारनपुर की बेहट तहसील मिर्जापुर से
गांव पाडली ग्रंट मे निर्माणाधीन लिंटर गिरने से एक राज मिस्त्री की हुईं दर्दनाक मौत-चार लोग हुए घायल.
एसडीएम बेहट व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद.
थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गांव पाडली ग्रांट में देर शाम निर्माणाधीन लेंटर गिरने से 5 लोग दब गए थे–जिनमें से तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया–लेकिन मिस्त्री वसीम पुत्र कुरबान निवासी मिर्जापुर की लेंटर के नीचे दबने से मौत हो गई है–और उसका साथी मजदूर सलमान पुत्र इस्लाम, मुस्तकीम पुत्र सलीम, चानूराम पुत्र मलखान सिंह, निवासी मिर्जापुर व रहमान पुत्र अमीर निवासी ग्राम पाडली ग्रंट घायल हो गए है–जिनमे से दो घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया–सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे–और लेंटर के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया–इसके बाद एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह भी घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे–और घटना की जानकारी हासिल की–ग्रामीणों के अनुसार गांव में दुकान पर लेंटर डाला गया था–लेंटर डलने के बाद मिस्त्री और मजदूर लेंटर के नीचे लगी स्पॉटों को चेक कर रहे–इसी बीच स्पॉट हटने से लेंटर नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो गया!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़